IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में ये खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे आएंगे नजर, करेंगे खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम

भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को आराम दिया गया है. तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. हालांकि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पूरी सीरीज में एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का मौका नहीं मिल पाएगा और ये खिलाड़ी बस पानी पिलाते हुए ही नजर आएंगे.
ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड को 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है. लेकिन टीम में पहले से ही कई ओपनर बल्लेबाज मौजूद हैं, जो केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. इसी वजह से शायद ऋतुराज गायकवाड को इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका ही ना मिले.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने भारतीय टीम में काफी लंबे समय बाद वापसी की है. उन्होंने आईपीएल में ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया. लेकिन हार्दिक पांड्या के होते हुए अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाने की बिल्कुल भी संभावना नजर नहीं आ रही.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई भारत के युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम में मौका मिला है. लेकिन युजवेंद्र चहल के होते हुए रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शायद ही मौका मिल पाएगा. इस आईपीएल सीजन चहल का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है.