IND vs SA: जीत के बावजूद भी चौथे T20 मैच से इन दो खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, कट जाएगा टीम इंडिया की प्लेइंग XI से पत्ता

आज शाम 7:00 बजे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के SCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से आगे है. भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. यदि आज भारतीय टीम हार जाती है तो सीरीज भी हार जाएगी. तीसरे T20 मैच में जीत हासिल करने के बावजूद आज चौथे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. साथ ही 2 खिलाड़ियों का टीम से पत्ता भी कट सकता है.
चौथे T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अपनी टीम में जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. वही मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर मौका मिल सकता है. नंबर चार पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतर सकते हैं. वही नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उतरेंगे.
नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है. जबकि नंबर 7 पर दीपक हुड्डा को आजमाया जा सकता है. बता दें कि आज के मैच में अक्षर पटेल की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह दीपक हुड्डा को आजमाया जा सकता है. आज के मैच में एकमात्र स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने तीसरे T20 मैच में शानदार वापसी की. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है. हषर्ल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में मौका दिया जाना तय है.
चौथे T20 में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार.