मुझे बिल्कुल भी भरोसा नहीं था टीम का स्कोर 190 तक पहुंच जाएगा, मैच के बाद रोहित शर्मा ने जताई हैरानी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 68 रनों से जीत लिया. इस जीत के हीरो दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा रहे. रोहित शर्मा 68 रन की कप्तानी पारी खेलकर आउट हुए. तो वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 रन बनाए और टीम का स्कोर 190 तक पहुंच गया.
रोहित शर्मा पहले मैच में मिली जीत के बाद काफी खुश नजर आए. लेकिन उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि टीम का स्कोर 190 तक पहुंच गया. रोहित ने कहा- हमें पता था कि हमें शुरुआत में थोड़ी कठिनाई होगी और यहां पर स्टार्ट में शॉट्स लगाना आसान नहीं था.
रोहित ने कहा- जिस तरह से हमने पहली पारी को खत्म किया, वो एक अच्छा प्रयास था. हमने पहले 10 ओवर खेल लिए, तब हमें बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि हमारा स्कोर 190 तक पहुंच जाएगा. लेकिन हमें खेल के तीन पहलुओं में सुधार करने की जरूरत है. हम कुछ चीजों को आजमाना चाहते हैं और कुल मिलाकर मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है. मुझे वेस्टइंडीज में खेलना काफी पसंद है. हमें यहां भारतीय फैंस का काफी समर्थन मिलता है. यह जीत हमारे लिए काफी शानदार है.