'T20 का खलीफा है वो', इस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह देने की हो रही मांग

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे एक खिलाड़ी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि अब दिग्गज क्रिकेटर उसे T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह देने की मांग करने लगे हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने तो इस खिलाड़ी को T20 का खलीफा करार दिया.
हम बात कर रहे हैं शिखर धवन की, जो आईपीएल 2022 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 8 पारियों में उन्होंने 302 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन का रहा है. मोहम्मद कैफ ने शिखर धवन की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि धवन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट में लिखा- धोनी थाला है, कोहली किंग है और शिखर? 6000 आईपीएल रन, दबाव में, वह टी 20 का खलीफा है. उसे टी 20 विश्व कप खेलना चाहिए. मुझसे मत पूछो, अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं आपको बताता. शिखर धवन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध 29 अप्रैल को पुणे में पीबीकेएस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उनसे एक बार फिर से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
शिखर धवन आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देख कर तो लगता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी. लेकिन आपको यह बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम से बाहर रखा गया था और इस फैसले से हर कोई हैरान भी हुआ था.