हर्षा भोगले ने चुनी भारतीय खिलाड़ियों से बनी आईपीएल XI, नहीं दी रोहित-विराट-धोनी को जगह

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के समापन मैच से पहले दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारतीय खिलाड़ियों से बनी आईपीएल इलेवन का चयन किया. लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी.
हर्षा भोगले ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनर बल्लेबाज के रूप में राहुल त्रिपाठी और केएल राहुल का चयन किया. आईपीएल 2022 में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी की बात करें तो 14 मैचों में उन्होंने 413 रन बनाए. प्लेइंग इलेवन में हर्षा भोगले ने संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या को भी चुना.
हर्षा भोगले ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंपी और गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहसिन खान को शामिल किया. लेकिन उन्होंने धोनी, रोहित और विराट को जगह ना देकर सबको थोड़ा हैरान किया.
हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई भारतीय खिलाड़ियों से बनी आईपीएल 11
केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान और युज़वेंद्र चहल.