IPL 2022 चैंपियन बनने पर हार्दिक पांड्या को मिला अनोखा गिफ्ट, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर......

भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में कमाल कर दिया. बतौर कप्तान पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया. अब हार्दिक को अनोखा इनाम मिला है. बिजनेसमैन वीरा पहारिया ने हार्दिक को एक अनोखा तोहफा दिया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.
हार्दिक की पत्नी नताशा इस गिफ्ट का वीडियो बनाती हुई नजर आ रही है. यह गिफ्ट पाकर हार्दिक बहुत ज्यादा खुश है. हार्दिक को इनाम में एक कस्टमाइज किया गया पेंडेंट मिला है, जिस पर एक तरफ गुजरात टाइटंस और दूसरी तरफ IPL 2022 चैंपियंस (कप्तान) लिखा हुआ है. यह पेंडेंट हार्दिक पांड्या ने अपने गले में पहन लिया है और वीडियो के बैकग्राउंड में गुजरात टाइटंस का एंथम सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है.
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन दिखाया और उन्होंने खिलाड़ी के रूप में भी बेहतरीन काम किया. उन्होंने गेंदबाजी भी की और बल्लेबाजी में भी खूब रन बनाए. फाइनल मुकाबले में तो हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए और 34 रन बनाए. इस सीजन कुल मिलाकर हार्दिक ने 487 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए. फाइनल मुकाबले में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.