वनडे मैच बन गया गली क्रिकेट, बल्लेबाज ने जड़ा ऐसा छक्का खिलाड़ियों के साथ कैमरामैन भी ढूंढने लगा गेंद

जब भी बच्चे गली क्रिकेट खेलते हैं तो अक्सर गेंद गुम हो जाती है और सब उसे ढूंढने लगते हैं. लेकिन क्या ऐसा कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी हो सकता है. अब आप यह बात सुनकर हैरानी में पड़ गए होंगे. लेकिन इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच एम्स्टेल्विन में खेले गए पहले वनडे मैच में यह नजारा देखने को मिला. इस मैच में गेंद खो गई तो खिलाड़ियों के अलावा ग्राउंड स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग टीम भी गेंद ढूंढने के लिए झाड़ियों में पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मैच की पहली पारी में इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान ने नौवें ओवर में पीटर सीलार की गेंद पर जोरदार छक्का मारा और गेंद स्टेडियम के पार जाकर घनी झाड़ियों में चली गई. नीदरलैंड के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ गेंद को ढूंढने के लिए झाड़ियों में पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद गेंद नहीं मिली तो फिर ब्रॉडकास्टिंग यूनिट के साथ-साथ कैमरामैन भी गेंद ढूंढने लगे और जब गेंद मिली तो हर कोई खुशी से उछल पड़ा.
Dawid Malan six ball ends up in the trees. Reminded me of the school days we went about searching the ball while playing cricket 🤣🤣🤣🤣 #NEDvsENG
— Waadaplaya!!! 🏏 (@waadaplaya) June 17, 2022
pic.twitter.com/sQ8wBad8XO
Dawid Malan six ball ends up in the trees. Reminded me of the school days we went about searching the ball while playing cricket 🤣🤣🤣🤣 #NEDvsENG
— Waadaplaya!!! 🏏 (@waadaplaya) June 17, 2022
pic.twitter.com/sQ8wBad8XO
यह वीडियो देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है और इस वीडियो को देखने के बाद लोग गली क्रिकेट को याद करने लगे हैं, क्योंकि ऐसा नजारा तो गली क्रिकेट में ही देखने को मिलता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज से पहले शायद ऐसा कभी नहीं हुआ होगा. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. लेकिन फिर इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 498 रन बना लिए, जिसके जवाब में नीदरलैंड पूरे ओवर भी ना खेल सकी और 266 रन बनाकर ढेर हो गई.