दुश्मनी भुलाकर गले मिले थे 2 दुश्मन, अब फिर हुए खफा, मैच के दौरान कुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को......

कुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच की लड़ाई के बारे में तो सब जानते ही हैं. दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था, जिस वजह से दीपक हुड्डा ने बड़ौदा तक को छोड़ दिया था. 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. दीपक हुड्डा ने कुणाल पांड्या पर उन्हें गाली देने और करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
दीपक हुड्डा बड़ौदा को छोड़कर बाद में राजस्थान में चले गए. हालांकि आईपीएल 2022 में दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म हो गई. आईपीएल 2022 में दोनों खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए एक साथ खेल रहे हैं. दोनों के बीच मैदान पर सब कुछ सही नजर आता है. लेकिन शुक्रवार को पंजाब के विरुद्ध मैच के दौरान एक बार फिर से दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली.
लखनऊ की पारी के दौरान जब कुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो दीपक हुड्डा के रन आउट होने पर कुणाल पांड्या भड़क गए. उन्हें इस तरह से दीपक हुड्डा का आउट होना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. यह घटना 14वें ओवर की तीसरी गेंद के दौरान की है, जब कुणाल पांड्या ने लेग साइड में शॉट खेला और वह 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े.
Krunal Pandya not happy. pic.twitter.com/4HJk89FvYr
— Aditya Kumar (@AdityaK59738287) April 29, 2022
Krunal Pandya not happy. pic.twitter.com/4HJk89FvYr
— Aditya Kumar (@AdityaK59738287) April 29, 2022
2 रन आराम से आ रहे थे. लेकिन दीपक हुड्डा बहुत धीरे भागते हुए नजर आए और रन आउट हो गए. दीपक हुड्डा अपनी गलती की वजह से ही रन आउट हुए थे, जिस वजह से कुणाल पांड्या उनसे नाखुश नजर आए. हालांकि कुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को कुछ कहा तो नहीं. लेकिन उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था.