दुनिया के वो पांच बल्लेबाज जिन्होंने 25 साल की उम्र में टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन

टेस्ट फॉर्मैट क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूपों में से एक है. खिलाड़ियों को सीमित ओवर क्रिकेट की अपेक्षा टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करने लगते हैं. जबकि बहुत से खिलाड़ियों को थोड़ा समय लग जाता है. आज हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर
इस सूची में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 25 साल की उम्र तक सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 5177 रन बना लिए थे.
एलिस्टर कुक
एलिस्टर कुक इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 25 साल की उम्र तक उन्होंने टेस्ट में 4859 रन बना लिए थे. एलिस्टर कुक ने 34 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
जो रूट
इंग्लैंड के जो रूट सूची में तीसरे नंबर पर हैं. 21 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था और 25 साल की उम्र तक वह टेस्ट में 4594 रन बना चुके थे.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इस सूची में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र होने तक टेस्ट क्रिकेट में 4309 रन बना लिए थे. वह टेस्ट में 10,000 से ज्यादा रन पूरे कर चुके हैं.
ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ इस सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र होने तक टेस्ट क्रिकेट में 4285 रन बनाए थे.