पहले उसे कुछ कर दिखाने दो, तब दूसरों से तुलना करना, उमरान मलिक को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. उनकी रफ्तार देखकर दिग्गज क्रिकेटर भी उनके फैन हो गए. अब उन्हें भारतीय टीम में जल्द से जल्द मौका देने की बात चल रही है. उमरान मलिक ने आईपीएल में एक मैच में तो 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जिसके बाद उनकी तुलना शोएब अख्तर से होने लगी है.
लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने शोएब अख्तर और उमरान मलिक की तुलना को बेकार बताया. उनका कहना है कि उमरान मलिक ने अभी ऐसा कुछ नहीं किया है, जो उनकी तुलना शोएब अख्तर से की जाए. उन्हें अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लंबा सफर तय करना है. हालांकि उन्होंने इस बात का पूरा समर्थन किया कि उमरान मलिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए.
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- मैं नहीं जानता कि उमरान को क्यों रोका जा रहा है. भुवनेश्वर अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें भी सीनियर खिलाड़ियों की तरह आराम दिया जा सकता था और उमरान मलिक को आजमाया जा सकता था. वह अलग गेंदबाज हैं और अलग रंग में दिखाई पड़ते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों में बहुत से लोग हैं, जो व्यर्थ में चर्चा करते हैं. जब भी कोई तेज गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो यह उसके लिए रोमांचक होता है. उमरान को पहले खेलने दें, फिर उनकी तुलना शीर्ष क्रिकेटरों से कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि इस लेवल पर ऐसी तुलना करना सही है.