पहले डेरिल मिशेल ने छक्का मारकर कर दिया फैन का नुकसान, फिर कीवी टीम ने गिफ्ट किया बीयर का गिलास......

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त है, जो ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन कीवी टीम ने 4 विकेट खोकर 318 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होने तक डेरिल मिशेल 81 और टॉम ब्लंडेल 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. डेरिल मिशेल ने अपनी पारी में 2 छक्के जड़े. लेकिन एक छक्का फैन के बीयर गिलास में जाकर लगा, जिस वजह से फैन का नुकसान हो गया.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. डेरिल मिशेल ने जैक लीच के ओवर में जोरदार छक्का मारा था और गेंद सीधा स्टेडियम में बैठे फैन के बीयर गिलास में चली गई. इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने कुछ देर बाद ही इस घटना की जानकारी दी कि न्यूजीलैंड की टीम ने फैन के नुकसान की भरपाई कर दी है और उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में एक बीयर का गिलास गिफ्ट किया है.
What a shot from Daryl Mitchell - hopefully he'll get the guy another pint...#ENGvsNZ pic.twitter.com/uDm7cu3RrN
— Ian McDougall (@IanMcDougall1) June 10, 2022
कीवी टीम की इस दरियादिली के लिए हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मिशेल सुसान नाम की फैन से मिले और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी शुरुआत काफी अच्छी रही. न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग और टॉम लाथम के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे लंच के बाद आउट हुए. जैक क्राउली 30 रन बनाकर आउट हो गए.
Sorry Susan!#ENGvNZ https://t.co/tqzhuh6SO6 pic.twitter.com/yajycEupL2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 10, 2022
Susan - the lady earlier who Daryl Mitchell’s pint hit - has been given a replacement by the Kiwi team 👏👏👏#ENGvNZ pic.twitter.com/53ig2R5cML
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 10, 2022
Susan - the lady earlier who Daryl Mitchell’s pint hit - has been given a replacement by the Kiwi team 👏👏👏#ENGvNZ pic.twitter.com/53ig2R5cML
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 10, 2022
Sorry Susan!#ENGvNZ https://t.co/tqzhuh6SO6 pic.twitter.com/yajycEupL2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 10, 2022