भले ही नहीं दी स्ट्राइक लेकिन दिनेश कार्तिक ने रच दिया इतिहास, बने ये कमाल करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनकी 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में मैदान पर खेलने उतरे और 2 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौट गए. दिनेश कार्तिक को आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक नहीं दी. हालांकि फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली, जो आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया. दिनेश कार्तिक ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए और वह भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.
भारत के पहले टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक ही मैन ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला था, जिसमें 28 गेंदों में उन्होंने 31 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच खेलकर ही T20 में अपने 15 साल पूरे कर लिए. हालांकि अपने 15 सालों के T20 करियर में उन्हें केवल 33 T20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 400 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 48 रन का रहा है.