जन्म लेसे पहले ही पिता ने किया अपनाने से इंकार, दूसरों के कपड़े धोकर मां ने बनाया क्रिकेटर, आज आईपीएल खेल कर कर रहा है परिवार का नाम रोशन

कोई आम इंसान हो या क्रिकेट स्टार हर किसी को अपनी जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने गरीबी से निकलकर दुनिया में अपना नाम बनाया. क्रिकेटर बनने के लिए उन्होने कई मुश्किलों का सामना किया. आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको पैदा होने से पहले ही पिता ने अपनाने से इंकार कर दिया था. क्रिकेटर की मां ने दूसरों के कपड़े धो कर अपना गुजारा किया और बेटे को क्रिकेटर बनाया. आज ये खिलाड़ी आईपीएल में जमकर धमाल मचा रहा है.
हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल की, जो आईपीएल 2022 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहे हैं. पॉवेल शौक के लिए क्रिकेट नहीं खेलते, बल्कि ये उनके कमाई का एकलौता रास्ता है. रोवमैन पॉवेल के पिता उन्हें जन्म से पहले ही मार देना चाहते थे. लेकिन आज वह अपने परिवार का सहारा है.
वेस्टइंडीज के जमैका में जन्मे रोवमैन पॉवेल की मां कपड़े धोने का काम करती थी और उसी से अपने घर का खर्चा चलाती थी. मां को मेहनत करते हुए देख पॉवेल ने उनसे वादा किया था कि वह क्रिकेट के रास्ते अपने परिवार की गरीबी को खत्म करेंगे. मां को अपने बेटे की बात पर पूरा भरोसा था. उन्होंने अपने बेटे का समर्थन किया. रोवमैन पॉवेल अपनी मां के लिए सारे काम करते हैं. पॉवेल आईपीएल में इस साल डेब्यू भी कर चुके हैं. मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.80 करोड रुपए में बोली लगाकर खरीदा था. अब तक आईपीएल में दिल्ली की ओर से कई तूफानी पारियां खेल चुके हैं.