IPL फाइनल से पहले ही इस खिलाड़ी ने जीत ली ऑरेंज कैप, दोहरा शतक लगाकर भी नहीं छीन पाएगा कोई बल्लेबाज

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. राजस्थान की टीम ने 14 साल के लंबे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले राजस्थान की टीम आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल में पहुंची थी और विजेता भी बनी थी.
वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो ये टीम आईपीएल में पहली बार खेल रही है और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और वह खिताब जीतने की भी प्रबल दावेदार नजर आ रही है. आईपीएल ट्रॉफी कोई भी जीते. लेकिन इस बात का फैसला फाइनल से पहले ही हो गया है कि कौन-सा बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीतेगा.
इस बार ऑरेंज कैप जोस बटलर के पास जाएगी. जोस बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने अब तक 824 रन बना लिए हैं और दूर-दूर तक कोई उनको टक्कर नहीं दे पा रहा. आईपीएल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 616 रन बनाए. लेकिन उनके पास अब बटलर को पीछे छोड़ने का मौका नहीं है, क्योंकि उनकी टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और चौथे नंबर पर फाफ डू प्लेसिस हैं.