बुमराह-जहीर-मलिंगा जैसे धाकड़ गेंदबाज भी नहीं कर सके ऐसा, इस ऑलराउंडर ने IPL इतिहास में बनाया वो रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में भी कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जो नहीं टूटे हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल 2022 के 35वें मैच में भी बना. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने वो कमाल कर दिया, जो जसप्रीत बुमराह-लसिथ मलिंगा जैसे धाकड़ गेंदबाज भी नहीं कर पाए.
एक ओवर में रसेल ने चटकाए 4 विकेट
गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान रह गया था. आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले आंद्रे रसेल पहले तेज गेंदबाज हैं. एक ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल युजी चहल भी कर चुके हैं. लेकिन कोई भी तेज गेंदबाज रसेल से पहले यह रिकॉर्ड नहीं बना पाया था.
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 67 रन की तूफानी पारी खेली और कोलकाता के खिलाफ 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए. लेकिन कोलकाता की टीम गुजरात टाइटंस से मिले लक्ष्य के जवाब में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और मैच हार गई.