खराब फॉर्म की वजह से इन खिलाड़ियों को वक्त से पहले ही मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास, कई दिग्गज लिस्ट में शामिल

खराब फॉर्म के चलते कई बार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता है और उनकी आलोचना होने लगती है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है. लेकिन आज हम आपको भारत के उन दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खराब फॉर्म के चलते जल्दी संन्यास लेना पड़ा.
दिलीप वेंगरसरकर
दिलीप वेंगसरकर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 1980 के दशक में उन्होंने बल्ले से खूब कमाल किया. लेकिन 1988 से 1992 के बीच उनके बल्ले में जैसे जंग लग गई. वह 18 टेस्ट मैचों में कोई भी शतक नहीं लगा पाए और खराब फॉर्म के चलते उन्हें दबाव में आकर संन्यास लेना पड़ा.
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ अपने दौर के महानतम बल्लेबाज रहे. हालांकि अपने करियर के आखिरी कुछ मैचों में वह खराब फॉर्म से जूझे और इस वजह से उन्होंने अचानक से संन्यास ले लिया. अपने करियर की आखिरी 10 पारियों में राहुल द्रविड़ कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे.
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण को भी खराब फॉर्म के चलते ही मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा था. 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोलकाता में खेले गए मैच के बाद उनका प्रदर्शन बिगड़ गया और उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक बल्लेबाज रहे. हालांकि उन्हें भी अपने करियर के दौरान खराब फॉर्म से जूझना पड़ा. 2011 वनडे विश्व कप के बाद उनका करियर डूबने लगा और फिर उन्होंने मजबूरी में आकर संन्यास लेने का फैसला कर लिया.