दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत: कौन है T20 वर्ल्ड कप खेलने लायक, देखें दोनों के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसके लिए अभी 4 महीने बचे हुए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी भी T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. चयनकर्ता भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से पैनी नजर बनाए हुए हैं. हर सीरीज में टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तुलना होगी. भारतीय T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए कई दावेदार हैं. लेकिन टीम प्रबंधन को 15 खिलाड़ियों का चुनाव करना होगा, जो बहुत ही मुश्किल होगा.
अगर कई नियमित खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाता है तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. ऋषभ पंत के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनकी मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. उन्हें चुनौती देने के लिए दिनेश कार्तिक तैयार बैठे हैं. कार्तिक ना केवल विकेटकीपिंग कर लेते हैं, बल्कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. उनके हालिया आंकड़ों को देखकर तो यही लगता है.
बल्लेबाजी औसत
अगर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत का बल्लेबाजी औसत देखा जाए तो इस मामले में दिनेश कार्तिक काफी आगे हैं. उनका T20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत 35.07 का रहा है. जबकि ऋषभ पंत 23.15 की औसत से रन बना रहे हैं.
स्ट्राइक रेट
पंत का स्ट्राइक रेट अंतरराष्ट्रीय T20 में 123.91 का है. जबकि दिनेश कार्तिक 146.13 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
विकेटकीपिंग
दिनेश कार्तिक 37 मैचों में 20 शिकार कर चुके हैं, जबकि ऋषभ पंत 48 मैचों में 23 शिकार कर पाए हैं. कीपिंग के मामले में तो दोनों बराबरी पर हैं.
आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
आईपीएल के 15वें सीजन में ऋषभ पंत ने 30.91 की औसत और 151.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जबकि दिनेश कार्तिक ने 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.