जब बल्लेबाज ने केवल 20 गेंदों में जड़ दिया शतक तो हिल गया था क्रिकेट जगत

क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई विस्फोटक पारियां खेली. एक ऐसा बल्लेबाज भी है जिसने क्रिकेट करियर में केवल 20 गेंदों में शतक लगा दिया. इस बल्लेबाज का नाम शायद आपको नहीं पता होगा. आइए जानते हैं आखिर कौन है वह बल्लेबाज.
वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है, जिन्हें लोग मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जानते हैं. अपने क्रिकेट करियर में एबी डिविलियर्स ने कई शानदार और विस्फोटक पारियां खेली.
एबी डी विलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में 31 गेंदों में हीशतक लगाया था. उनसे पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम था जिन्होंने 36 गेंदों में ही शतक लगाने का कमाल किया था.
20 गेंदों में शतक लगाने वाला बल्लेबाज
यह कमाल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने किया है जिन्होंने 1 घरेलू मैच में 20 गेंदों में 102 रन की पारी खेली थी. यह कमाल उन्होंने एक घरेलू T20 मैच के दौरान किया था. इस मैच में उन्होंने 9 गेंदों पर लगातार 9 छक्के लगाए थे और इसी के साथ वह 20 गेंदों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. हालांकि यह कमाल उन्होंने इंटरनेशनल मैच में नहीं किया था.