IPL करियर की पहली गेंद पर विकेट निकालने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

आईपीएल में खेलने का सपना दुनिया भर के क्रिकेटर देखते हैं. कई बार ऐसा होता है, जब क्रिकेटर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ तो जाते हैं. लेकिन उन्हें मैच में खेलने का मौका मिलने में सालों लग जाते हैं. कोई भी गेंदबाज जब अपने करियर में पहली गेंद पर विकेट लेता है तो यह बड़ी बात होती है. आज हम आपको आईपीएल करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं. अब तक केवल 3 गेंदबाज ही ये कमाल कर पाए हैं.
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. केविन पीटरसन ने 2009 में आईपीएल खेलना शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर के पहले आईपीएल मैच में डरबन में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था.
मार्लन सैमुअल्स
मार्लन सैमुअल्स इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. मार्लन सैमुअल्स ने 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में कटक में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था.
जगदीश सुचिथ
जगदीश सुचिथ इस सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जगदीश सुचिथ ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के विरुद्ध अपना डेब्यूआईपीएल मैच खेला और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को शिकार बनाया और इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली.