IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज, देखे लिस्ट

आईपीएल में वैसे तो हमेशा ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. लेकिन आईपीएल में कई ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं जो कि अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान किया और विकेट भी निकालें. आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
लसिथ मलिंगा
इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आता है, जो कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. उन्होंने आईपीएल में 122 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 170 विकेट हासिल किए. इस दौरान 19 बार आईपीएल में 3 विकेट लेने का कारनामा किया.
जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता है, जो कि आईपीएल में अब तक 116 में खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 135 विकेट चटकाए हैं. अब तक वो आईपीएल में 17 बार एक मैच में 3 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
अमित मिश्रा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दाएं हाथ के गेंदबाज अमित मिश्रा आते हैं, जिन्होंने आईपीएल में 154 मुकाबले खेले और 166 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 17 बार एक मैच में 3 विकेट लेने का कारनामा भी किया.
ड्वेन ब्रावो
ब्रावो आईपीएल में 159 मैच खेल चुके हैं. ब्रावो अब तक आईपीएल में 16 बार एक मैच में 3 विकेट हौल लेने का कमाल दिखा चुके हैं.
उमेश यादव
इस सूची में पांचवे नंबर पर केकेआर के बेहतरीन तेज गेंदबाज उमेश यादव आते हैं. उमेश यादव आईपीएल में अब तक 131 मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने 134 विकेट भी हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 बार 3 विकेट लेने का भी कारनामा किया है.
यूज़वेंद्र चहल
चहल का आईपीएल में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. चहल अब तक आईपीएल में 124 मैचों में 158 विकेट ले चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 15 बार 3 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.