T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को इन बड़ी टीमों के खिलाफ खेलनी है सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

साल 2022 में अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय टीम का शेड्यूल भी T20 वर्ल्ड कप तक बहुत व्यस्त है. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम टीम को कई बड़ी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. भारत T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगा.
भारतीय टीम पहले सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी. पहला टी-20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में, दूसरा T20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में और तीसरा और आखिरी T20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी होगी.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच 28 सितंबर को, दूसरा T20 मैच 1 अक्टूबर को और तीसरा और आखिरी टी20 मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर, 9 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज 2020 में खेली जानी थी, जो कोरोना महामारी की वजह से कैंसिल हो गई. ऐसी जानकारी मिली है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भारत उस समय खेलेगा, जब भारत की T20 टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज शेड्यूल
मैच तारीख जगह
पहला टी-20 20 सितंबर मोहाली
दूसरा टी-20 23 सितंबर नागपुर
तीसरा टी-20 25 सितंबर हैदराबाद
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज
मैच तारीख जगह
पहला टी-20 28 सितंबर त्रिवेंद्रम
दूसरा टी-20 1 अक्तूबर गुवाहाटी
तीसरा टी-20 3 अक्तूबर इंदौर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज
मैच तारीख जगह
पहला वनडे 6 अक्तूबर रांची
दूसरा वनडे 9 अक्तूबर लखनऊ
तीसरा वनडे 11 अक्तूबर दिल्ली