भारत के लिए 150 वनडे मैच खेलने के दौरान सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट इतिहास काफी पुराना है. भारत के लिए वनडे में अब तक बहुत से खिलाड़ी खेल चुके हैं. इस दौरान बहुत से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन भी किया. आज हम आपको भारत के उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 150 वनडे मैच खेले और इस दौरान सबसे ज्यादा बार 50+ रन की पारियां खेली.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम इस सूची में पहले नंबर पर आता है. विराट कोहली कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. फिलहाल वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन शुरुआती 150 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 55 बार 50 प्लस रन की पारी खेली.
शिखर धवन
सूची में दूसरा नाम ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का आता है. शिखर धवन भारत के लिए 150 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. वह 150 वनडे मैचों में 52 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं.
सौरव गांगुली
तीसरे नंबर पर इस सूची में सौरव गांगुली आते हैं, जो मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष है. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 150 वनडे मैचों में 49 बार 50 प्लस स्कोर बनाया.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर आता है. अपने वनडे करियर में शुरुआती 150 मैचों में गौतम गंभीर ने 45 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी.
सचिन तेंदुलकर
पांचवे नंबर पर इस सूची में सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 150 वनडे मैचों में 45 बार यह कमाल किया था.