आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, ये भारतीय है टॉप पर

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग है, जिसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. आईपीएल में हर साल बल्लेबाज खूब धमाल मचाते हैं. आज हम आपको आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में 4 भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल के मौजूदा सीजन में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि इस सूची में वह पहले नंबर पर हैं. सुरेश रैना आईपीएल के 9 सीजन में 400 या इससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर चुके हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. वह आईपीएल के सबसे कामयाब विदेशी बल्लेबाजों में से एक हैं. डेविड वॉर्नर आईपीएल के एक सीजन में 8 बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर चुके हैं.
शिखर धवन
शिखर धवन इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. धवन का आईपीएल में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. वह अब तक 8 बार आईपीएल के एक सीजन में 400 या इससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली आरसीबी के पूर्व कप्तान हैं और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. विराट अब तक 8 बार आईपीएल के एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर चुके हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और इस सूची में वह पांचवें नंबर पर हैं. रोहित 7 बार आईपीएल के एक सीजन में 400 या इससे ज्यादा रन बना चुके हैं.