IPL 2022 में इन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानें नाम
आईपीएल 2022 का आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है. अब तक आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल 2022 में बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों का ज्यादा बोलबाला देखने को मिला है. आईपीएल में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है. आज हम आपको आईपीएल 2022 के उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं.
वानिंदू हसारंगा
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली गेंदबाज वानिंदू हसारंगा है. इस गेंदबाज के खिलाफ 19 गेंदों पर बल्लेबाजों ने छक्के जड़े हैं.
मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले दूसरे गेंदबाज मोहम्मद सिराज है. मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. लेकिन वह अब तक अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने में नाकामयाब रहे हैं और टीम की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतर रहे हैं. सिराज के खिलाफ अब तक आईपीएल में 18 छक्के लग चुके हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन
गुजरात टाइटन के गेंदबाजों लॉकी फर्ग्यूसन इस साल कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले तीसरे गेंदबाज है. अब तक उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 17 छक्के लगाए हैं.
ओडियन स्मिथ
पंजाबी के गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने कुछ मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार खेल दिखाया. लेकिन वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी नहीं रख सके. इस सीजन उनकी जमकर पिटाई हुई है. अब तक उनकी गेंद पर 16 छक्के लगाए जा चुके हैं.
वरुण चक्रवर्ती
केकेआर की टीम के बेहतरीन गेंदबाज वरुण चक्रवार्ती को उनके प्रदर्शन के आधार पर ही फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. लेकिन इस सीजन वह बिल्कुल ही फ्लॉप रहे हैं. अब तक उनकी गेंदों पर 15 छक्के जड़े जा चुके हैं.