T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, एक साल बाद फिट होकर वापसी करने को तैयार है दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज

इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है. जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम भी विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएगी. लेकिन टी-20 विश्व कप शुरू होने से शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज एक साल बाद मैदान पर वापसी करने को तैयार है.
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की, जो कि इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से वापसी करने के विचार में है. आर्चर कोहनी की दूसरी सर्जरी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस साल मुंबई इंडियंस ने उन पर मोटी रकम खर्च की थी .लेकिन वह आईपीएल नहीं खेले. आईपीएल को मिस करने के बाद वह अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगे.
जोफ्रा आर्चर ने बीते शुक्रवार को घोषणा की कि वह इंग्लैंड के टी-20 में अपनी काउंटी टीम ससेक्स के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं.ब ता दें कि पिछले 12 महीने में जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट के कारण दो सर्जरी हो चुकी है, जिस कारण वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए थे.
डेलीमेल को लिखे अपने कॉलम में जोफ्रा आर्चर ने लिखा- पिछले साल मेरे पहले ऑपरेशन के बाद मेरी दाहिनी कोहनी फ्रैक्चर हो गई थी. दो सर्जरी हो चुकी है. ईमानदारी से कहूं तो मैं क्रिकेट में वापसी को इससे बेहतर तरीके से नहीं लिख सकता था. वापसी के बाद मुझे अपनी गेंदबाजी थोड़ा काम करना है. मैंने लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं की है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं चोट के बारे में न सोचकर अपने खेल पर ध्यान दूं, जिससे मेरा आत्म विश्वास बढ़ सके.
इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के टीम में आर्चर को अभी वापस बुलाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. क्योंकि वो आर्चर को ठीक होने के लिए और समय देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि आर्चर सभी फॉर्मेट में खेलने की चुनौती से निपटने के लिए पहले खुद को और मजबूत बनाएं.