बतौर कप्तान इन बल्लेबाजों ने किया है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन अगर कोई बल्लेबाज दोहरा शतक लगाए तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन अगर खिलाड़ी कप्तान के रूप में दोहरा शतक लगाए तो यह और भी ज्यादा खास हो जाता है. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें उनके सात दोहरे शतक भी शामिल हैं, जो उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान लगाए हैं.
ब्रायन लारा
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले और 11,000 से ज्यादा रन बनाए. ब्रायन लारा ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 5 दोहरे शतक लगाए.
सर डॉन ब्रैडमैन
सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6996 रन बनाए. कप्तान के रूप में उन्होंने टेस्ट में 4 दोहरे शतक भी लगाए.
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हैं जिन्होंने अपने करियर में 115 टेस्ट मैच खेले और 8643 रन बनाए. इस दौरान बतौर कप्तान उन्होंने चार दोहरे शतक लगाए.
ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 117 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने कप्तान रहते हुए 4 दोहरे शतक भी लगाए.