क्रिकेट मैच में हुआ बड़ा ही गजब का कारनामा, एक ओपनर ने ठोक डाला शतक तो वहीं दूसरा 0 पर खड़ा रहा नाबाद

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अनोखी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान हुआ. इस मैच में ओपनर बल्लेबाज ने ऐसा कमाल कर दिया, जिस पर विश्वास नहीं हो रहा. इस मुकाबले में हॉर्शम के ओपनर बल्लेबाज जो विलिस ने 44 गेंदों में 103 रन की तूफानी पारी खेल डाली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के लगाए. जो विलिस ने तो शतक लगा दिया. लेकिन उनके साथ ओपनिंग करने उतरे अल्फ्रेड हैन्स दूसरे छोर पर अपना खाता भी नहीं खोल सके.
अल्फ्रेड हैन्स दूसरे छोर पर सिर्फ विलिस को बल्लेबाजी करते देखते रहे थे. जब तक विलिस ने शतक बनाया, उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी हुई, जिसमें से विलिस ने 103 रन बनाए और इसमें अल्फ्रेड का कोई भी रन शामिल नहीं था. हालांकि विलिस के शतक लगाने के बाद अल्फ्रेड हैन्स अपना खाता खोल पाए और वह 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में केवल एक चौका लगाया.
इस मुकाबले में होर्ले सरे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 157 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में हॉर्शम की तरफ से विलिस ने शतक लगाकर आसानी से लक्ष्य पूरा करवा दिया और अपनी टीम को मैच जिता दिया. विलिस ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था. उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 7 रनों से मैच जीत लिया. इस समय विलिस जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वह 10 मैचों में 689 रन बना चुके हैं.