गजब संयोग: इस बल्लेबाज ने एक ही टीम के खिलाफ खेला पहला और 100वां टेस्ट मैच, पहली पारी में बनाया सेम स्कोर

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 2009 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वह 4 जुलाई 2009 को पाकिस्तान के विरुद्ध मैदान पर खेलने उतरे थे. लेकिन उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच भी पाकिस्तान के विरुद्ध ही खेला और अजब संयोग बन गया. बड़ी बात तो यह है कि उन्होंने पहला टेस्ट मैच जिस मैदान पर खेला था, उसी मैदान पर उन्होंने 100वां टेस्ट मैच भी खेला पाकिस्तान के खिलाफ गॉल टेस्ट में.
इतना ही नहीं उन्होंने पहले और 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने सेम स्कोर बनाया. ऐसे गजब संयोग बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. एंजेलो मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली पारी में 42 रन बनाए थे. यह मुकाबला उन्होंने गॉल के मैदान पर खेला था. अब 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में भी एंजेलो मैथ्यूज पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन ही बना सके. यह मुकाबला भी गॉल के मैदान पर ही खेला जा रहा है.
एंजेलो मैथ्यूज के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक वह श्रीलंका के लिए 218 वनडे और 78 T20 मैच खेल चुके हैं और वह टेस्ट 100वां मुकाबला खेल रहे हैं. वह आईपीएल में भी खेलते हैं और उनका रिकॉर्ड आईपीएल में अच्छा भी रहा है. एंजेलो मैथ्यूज की गिनती मौजूदा समय में श्रीलंका के बेहतरीन क्रिकेटरों में होती है.