5 गेंदबाज जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में अब तक फेंकी है सबसे ज्यादा डॉट गेंदें

T20 क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं रहते हैं. क्रिकेट जगत में कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने T20 में खतरनाक गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. एक ऐसा ही रिकॉर्ड है, अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का. आज हम आपको टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अब तक T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी हैं.
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और इस सूची में वह पहले नंबर पर आते हैं. शाकिब अल हसन ने अब तक 95 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 119 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान शाकिब अल हसन ने 832 डॉट बॉल फेंकी है.
शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अपने करियर में 99 T20 मैच खेले और 98 विकेट हासिल किए. अपने करियर में शाहिद अफरीदी ने 830 डॉट बॉल फेंकी.
टिम साउदी
टिम साउदी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं, जो 92 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 111 विकेट चटकाए हैं. वह अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 में 791 डॉट बॉल फेंक चुके हैं.
लसिथ मलिंगा
पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में 84 T20 मैच खेले, जिसमें 107 बल्लेबाजों को आउट किया और इस दौरान उन्होंने 713 डॉट बॉल फेंकी.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 87 टी-20 मैचों में 73 विकेट चटकाए और 627 डॉट बॉल फेंकी.