5 भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने का रिकॉर्ड, देखें उनका पहली पारी में प्रदर्शन

भारत की टेस्ट टीम की अब तक 35 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि हर कोई सफल नहीं हो पाया है. भारत के 35वें टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा हैं. आज हम आपको सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं और उन्होंने बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में कैसा प्रदर्शन किया था. आइये जानते हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. बतौर कप्तान विराट ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2015 में खेला था और उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 230 गेंदों में 147 रन बनाए थे.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी. बतौर कप्तान धोनी ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसकी पहली पारी में वह केवल 32 रन ही बना पाए थे.
सौरव गांगुली
धोनी के बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 49 मैचों में भारत की टेस्ट में कप्तानी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ 2000 में ढाका में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 84 रन बनाए थे.
सुनील गावस्कर
इस सूची में सुनील गावस्कर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 47 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और बतौर कप्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में पहली पारी में 116 रन बनाए थे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी की थी और पहली पारी में उन्होंने 48 रन बनाए थे. अपने करियर में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.