20 लाख के खिलाड़ी ने विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस को किया एक ही ओवर में आउट, एक झटके में बन गया हीरो

आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार को शाम 7:30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए.
राजस्थान की टीम के गेंदबाजों ने आरसीबी के लिए इस लक्ष्य को पूरा करना बहुत मुश्किल बना दिया. बेंगलुरु की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ही सिमट गई. इस मैच में राजस्थान की जीत का हीरो एक गेंदबाज रहा, जिसने एक ही ओवर में विराट कोहली-फाफ डू प्लेसिस जैसे बल्लेबाजों को आउट किया.
राजस्थान के बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर इस मैच में केवल 8 रन ही बना सके. बेंगलुरु की टीम ने 66 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. फाफ डु प्लेसिस ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन 3 और कुलदीप सेन ने 4 विकेट झटके. बेंगलुरु की हार का श्रेय राजस्थान के गेंदबाजों का जाता है.
जीत के सबसे बड़े हीरो कुलदीप सेन रहे, जिन्हें नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस को एक ही ओवर में पवेलियन वापस भेज दिया. आरसीबी की इस सीजन में यह चौथी हार है. आरसीबी ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. जबकि राजस्थान की टीम 6 जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर चल रही है.