IPL इतिहास में 13 खिलाड़ी अब तक हुए हैं हिट विकेट आउट, देखें लिस्ट

जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करते हुए इतना पीछे चला जाता है कि उसका बल्ला स्टंप्स पर जाकर लग जाता है और गिल्लियां बिखर जाती हैं तो बल्लेबाज को हिट विकेट आउट दिया जाता है. आईपीएल इतिहास में भी कई बार ऐसा हो चुका है, जो बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए हों. आईपीएल इतिहास में अब तक 13 बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जो हिट विकेट आउट हो चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे पहले हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाज मुसव्विर खोटे थे. 2008 में मुंबई और पंजाब के बीच मैच के दौरान मुसव्विर खोटे श्रीसंत की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए थे. आईपीएल में सबसे ज्यादा हिट विकेट होने वाले बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो हिटविकेट हो चुके हैं.
अब तक आईपीएल में हिट विकेट होने वाले बल्लेबाज