1 महीने पहले एक ओवर में लुटाए थे 35 रन, अब आखिरी ओवर में 3 रन देकर MI को जिताया मैच, चारों तरफ से छाया ये खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही थी. मुंबई की टीम को शुरुआती 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह थी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन न कर पाना. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध अपना दसवां मैच खेला. इस मैच में मुंबई की टीम ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रन से जीत हासिल कर ली.
आखिरी ओवर में मुंबई की तरफ से डेनियल सैम्स ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने केवल तीन ही रन दिए. जबकि गुजरात की टीम को 9 रन की जरूरत थी. डेनियल सैम्स के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ये वही डेनियल सैम्स हैं, जिन्होंने 1 महीने पहले मुंबई की तरफ से खेलते हुए 1 ओवर में 35 रन लुटा दिए थे.
अगर गुजरात के विरुद्ध खेले गए मैच की बात करें तो आखिरी ओवर में गुजरात को 9 रन की जरूरत थी और डेविड मिलर और राहुल तेवतिया क्रीज पर टिके हुए थे. हर किसी को गुजरात की जीत नजर आ रही थी. लेकिन डेनियल सैम्स ने पहली गेंद पर 1 रन दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया. तीसरी गेंद पर तेवतिया 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए.
आखिरी 3 गेंदों पर गुजरात को 7 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर राशिद खान आउट होने से बच गए. अब आखिरी दो गेंदों में गुजरात को 6 रन की जरूरत थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी गेंद पर भी गुजरात की टीम रन नहीं बना सकी. इस तरह मुंबई ने मुकाबला 5 रनों से जीत लिया.