महिला ने अपने ही भाई के बच्चे को दिया जन्म, वजह जानकर रह जाओगे हैरान
दुनिया भर में इन दिनों सेरोगेसी यानी किराए की कोख ही काफी चर्चा है. हाल ही में सरोगेसी का एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. एक महिला ने अपने भाई की बेटी को जन्म दिया.
दरअसल, इस महिला का भाई गे रिलेशनशिप में था और वह सरोगेसी के लिए किसी अनजान महिला पर विश्वास नहीं कर रहा था, जिसके बाद महिला ने भाई के पार्टनर के स्पर्म के जरिए उसके बच्चे को जन्म दिया.
ब्रिटेन की 27 साल की चैपल कूपर पहले से ही एक बेटी की मां है. जब उन्हें पता चला कि उनका भाई और उसका पार्टनर सरोगेसी के लिए किसी महिला को ढूंढ रहे हैं. उनको पता चला कि सरोगेसी और ऐडाप्शन में बहुत खर्च होता है, जिसे उठाना उसके भाई और पार्टनर के लिए कठिन होगा. तब उसने सोचा कि वह अपने भाई के बच्चे की सरोगेट मदर बनेगी.
तीनों की रजामंदी के बाद अस्पताल में फर्टिलाइजेशन के लिए कूपर के ऐग सेल औ रभाई के पार्टनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया गया. चैपल ने 9 महीने तक अपने भाई के बच्चे को अपनी कोख में रखा. इसके बाद स्टॉक और माइकल स्मिथ एक बच्ची के माता-पिता बन गए. बच्ची के जन्म के बाद स्टीफेंशन और उसके पार्टनर ने चैपल के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि उनके जज्बे और दरियादिली ने उनके जीवन में खुशियां भर दीं.