ऑस्ट्रेलियाई कोच ने किया खुलासा, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा ये धुरंधर खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलेंगे। इस बात की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने दी है। बता दें कि पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में चोटिल बल्लेबाज शॉन मार्श की जगह शामिल किया गया।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई शुरुआती टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब शामिल नहीं थे। उन्होंने पाकिस्तान और भारत के विरुद्ध सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। विश्व कप से पहले टीम ने लगातार 13 वनडे मैच खेले, जिसके बाद टीम में उनकी जगह स्टीव स्मिथ आ गए।
लैंगर ने कहा कि मैं आपसे सच कहूं तो पीटर हैंड्सकॉम्ब निश्चित रूप से खेलेंगे, 100%। वे इसके हकदार हैं। जब उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था तो वे दुखी थे। वह बदकिस्मत थे कि हमें यहां तक पहुंचाने के बाद उन्हें टीम में नहीं लिया गया था।
वह अच्छी फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। वो मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 जुलाई को खेलने वाली है।