तापसी पन्नू को कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्वीट कर बोला ‘सस्ती कॉपी’, इस डायरेक्टर ने लगाई क्लास
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल फिर से एक बार अपने बयान के चलते सुर्खियों में आई हैं। दरअसल बीते दिन कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे लेकर हर हर कोई अपना रिव्यू दे रहा है। बाकि सबकी तरह एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट कर उसकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि ‘ये बेहद कूल है…. हमे इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थी और ट्रेलर देखकर यह बिल्कुल पैसा वसूल लग रहा है।’
This is so cool!!!! Always had high expectations out of this one n this looks so worth it ! 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 #JudgementallHaiKya https://t.co/rpZcn7LHmC
— taapsee pannu (@taapsee) July 3, 2019
आपको बता दें कि इसके बाद तापसी पन्नू को रंगोली ने अपनी बहन कंगना रनौत की सस्ती कॉपी बोल दिया है। तापसी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए रंगोली ने लिखा कि ‘कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें, वे कभी उसपर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते। आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए।’
Kuch log Kangana ko copy kar ke he apni dukaan chalate hain, magar pls note, they never acknowledge her not even a mention of her name in praising the trailer, last I heard Taapsee ji said Kangana needs a double filter and Tapsee ji you need to stop being a sasti copy 🙏 https://t.co/5eRioUxPic
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 3, 2019
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मामले में तापसी का साथ देते हुए आगे आए हैं। रंगोली के ट्वीट पर जवाब देते हुए रंगोली ने लिखा कि ‘रंगोली ये बहुत ज्यादा हो रहा है। ये बहुत निराशाजनक है। मुझे पता नहीं मैं इसपर क्या कहूं। तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम करने के बाद।।। मुझे समझ नहीं आ रहा।।। एक ट्रेलर की तारीफ करना उसकी हर बात की तारीफ करना होता है। जिसमें कंगना भी आती हैं।’
(Contd)..Taapsee is a fan & loves to copy her yes we all are, who wouldn’t like to be like Kangana bt why attack her and take digs, yeh sab shanagiri nikalne keliye he toh main twitter pe ayi hun thank u very much magar sab ki pol khulegi koi nahin rok sakta 🙏 @anuragkashyap72
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 4, 2019
बता दें कि तापसी पन्नू से साल 2018 में पूछा गया था कि वो कंगना को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि डबल फिल्टर वो कंगना को गिफ्त करना चाहेंगीं। बता दें कि तापसी पहले रंगोली ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, करण जौहर और रणबीर कपूर से भी ट्वीट के जरिए पंगा ले चुकी हैं। वहीं कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर बेहद ही मजोदार है। ये फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(Contd)..Taapsee is a fan & loves to copy her yes we all are, who wouldn’t like to be like Kangana bt why attack her and take digs, yeh sab shanagiri nikalne keliye he toh main twitter pe ayi hun thank u very much magar sab ki pol khulegi koi nahin rok sakta 🙏 @anuragkashyap72
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 4, 2019