मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को दे रही है बिना खरीदे कार का मालिक बनने का मौका, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं है तो मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी सब्सक्राइब सर्विस शुरू की है. इस कार्यक्रम का मारुति सुजुकी इंडिया ने मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे शहरों में विस्तार किया है और अगले 3 साल में इस कार्यक्रम से देश के 60 शहर भी जुड़ जाएंगे.

सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में शुरू हुई थी, जिसको काफी पसंद किया गया. मारुति सुजुकी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क देना होगा. मासिक शुल्क में गाड़ी के रखरखाव का खर्चा और खराब होने पर सहायता जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. परियोजना के शुरुआती महीने में ही ग्राहकों से 6,600 से अधिक पूछताछ आई हैं. ग्राहकों को इस योजना के तहत मारुति सुजुकी एरिना, स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा तथा नेक्सा, नई बलेरा, सियाज और एक्सएल-6 जैसी कारों का विकल्प मिलता है.
हालांकि शहर और वाहन के मॉडल के हिसाब से सब्स्क्रिप्शन शुल्क अलग-अलग है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 24 से 48 महीने तक के लिए कार किराए पर ले सकता है. समय खत्म होने पर आप उसे अपग्रेड कर सकते हैं या फिर दूसरी कार ले सकते हैं.